गोरखपुर। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। यहां की सड़के फोरलेन बन रही हैं, शहर का चौड़ीकरण किया जा रहा है। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 175.38 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने जीडीए की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के भूखंडों व फ्लैट्स की ई-लॉटरी भी निकाली गई। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। यहां की सड़के फोरलेन बन रही हैं, शहर का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी विकास के साथ रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। समारोह में ही मुख्यमंत्री के समक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों और फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्नन कराई गई। सीएम योगी के हाथों पांच आवंटियों को आवंटन प्रमाणपत्र भी दिया गया। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेक्षागृह के निकट ही विकसित हर्बल पार्क संजीवनी वाटिका का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण भी किया। सीएम योगी आदित्यनाथ 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के कार्यों में 63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना भी शामिल है।
इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
योजना निधि से पत्रकारपुरम एवं राप्तीनगर- 4940.60 लाख
प्राधिकरण, एचयूआरएल, अवस्थापना योजना मद- 4973.35 लाख
इलेक्ट्रिकल वर्क प्राधिकरण भवन, पैडलेगंज, बुद्ध द्वार, बाबा गंभीरनाथ- 0216.06 लाख
त्वरित आर्थिक विकास योजना 2021-22- 1430.05 लाख
त्वरित आर्थिक विकास योजना 2022-23- 3006.73 लाख
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
परिषदीय विद्यालयों के लिए (जोन-1 से 5)- 0599.83 लाख
परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, सामुदायिक भवन, ईवी चार्जिंग स्टेशन- 1323.96 लाख
प्राधिकरण की अवस्थापना निधि के अंतर्गत 8 कार्य- 1037.06