अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव। जनपद के लगभग 120 कि.मी. भीषण बाढ़ से प्रभावित गंगा कटरी क्षेत्र के पीड़ित परिवार जनों के लिए सदैव की भाँति सुख दुःख की साथी पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अपनी अथक सेवा से बड़ी राहत पहुँचाने का काम किया है। अन्नू टंडन ने अपने व्यक्तिगत स्तर से दर्जनों नावों का इंतज़ाम करवा कर बाढ़ पीड़ित गांव के निवासियों को सहायता प्रदान की, साथ ही जगह जगह भोजन भंडारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवारजनों को बड़ी राहत प्रदान की है। पिछले कई दिनों से स्वयं गांव गांव में बाढ़ पीड़ित परिवारजनों के बीच पहुँच कर उनकी परेशानियों को साझा किया। आज विधान सभा क्षेत्र भगवंतनगर के कई स्थानों पर समाजवादी पार्टी के विधान सभा प्रभारी अंकित सिंह परिहार के साथ पहुँची अन्नू टंडन ने राहत कार्यों का जायज़ा लेते हुए कई जगहों पर स्वयं अपने हाथों से भोजन वितरण भी किया। गांव सराय बैदरा के किसान रामेश्वर रावत के गहरे पानी में चले जाने से हुए दुःखद निधन की सूचना पर उनके परिवारजनों के बीच पहुँची श्रीमती अन्नू टंडन एवं अंकित सिंह परिहार ने परिवारजनों को सांत्वना देकर कहा हर तरह से सहायता की जाएगी ।