अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । शहर के दरोगा बाग मोहल्ले ( सिविल लाइन ) में हरदोई रोड पर स्थित रेड हिल पब्लिक स्कूल के पास दो नंदी की लड़ाई में एक नंदी स्कूल गेट के सामने बने नाले में गिर गया । संकरे नाले में गिरने पर नंदी फस गया और अपने प्राण बचाने के लिए जूझने लगा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई इसी बीच वहां से गुजर रहे पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व की नजर उस पर पड़ी जो निजी कार्य से मार्केट जा रहे थे। उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी , उनकी पहल से सभी संबंधित को सूचना हो गई उसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड का रक्षक दल और नगर पालिका से क्रेन आ गई । क्रेन की सहायता से नंदी को सकुशल नाले से निकाला जा सका । सूचना देने के बाद से लेकर नंदी को निकाले जाने तक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने वहीं मौजूद रहकर बेहतर समन्वय स्थापित किया। जो कि जीव प्रेम और मानवीय पहल की अनूठी मिसाल है । उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व की पहल के बाद क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि व बीजेपी नेता अतुल सिंह ( पूर्व सभासद ) और पुलिस कंट्रोल रूम की तत्परता और आपसी तालमेल से नाले में गिरे नंदी का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा जिसके कारण नंदी के प्राण बचाए जा सके । स्थानीय लोगों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा की गई मानवीय पहल और जीव प्रेम की अत्यंत प्रशंसा की गई ।