सूनी न रहने देंगे उनकी कलाई,
देश की रक्षा में लगे हैं जो भाई-
लखनऊ। इस भावना के साथ आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश एनसीसी विंग द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल अशोक कुमार, विशिष्ट सेवा मेडल (सेवानिवृत्त), चार बटालियन एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र पाईप बैंड तथा जवानों के साथ और 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी से सूबेदार दीपेंद्र राई तथा अन्य फौजी जवान उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्रबंधक विजय दयाल तथा प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। इस विशेष आयोजन में कैडेट शुभांगी निगम ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया क तत्पश्चात जिया थापा ने मनमोहन स्वागत नृत्य तथा कैडेट साक्षी सोनकर ने विभिन्न प्रदेशों के संगीत पर आधारित शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया क कैडेट आयुषी शर्मा ने सुमधुर गीत एवं कैडेट अंजली राय, कीर्ति रस्तोगी,ज्योति उपाध्याय, सुप्रिया गोपाल तथा शिवानी वर्मा ने समूह नृत्य के माध्यम से माहौल में जोश भर दिया क सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कैडेट तनु सारस्वत ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसएसबी जवानों का पाइप बैंड रहा। जिन्होने जोशपूर्ण प्रस्तुति के साथ और फॉर्मेशन दिखाकर पूरे परिसर को देशभक्ति से भर दिया।
मेजर जनरल अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कैडेट्स को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ उसे पर लगातार चलते रहने के लिए प्रेरित किया क देश के सभी नागरिकों को विशेष तौर पर युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए यही वास्तव में देश भक्ति है। प्रो मंजुला उपाध्याय ने उपस्थित समस्त अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के जवानों की प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम युवा शक्ति को एक नई दिशा देने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के अवसर पर देश के जवानों की दीघार्यु की कामना के साथ उनका रक्षा सूत्र बांधना अत्यंत ही पुनीत कार्य है।
कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा फरिश्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान रहते हैं देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा के लिए जवान है तभी हम अपने घर में सुरक्षित हैं और सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मन का रहे हैं इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि ऐसे अवसर पर जवानों को भी अपने परिवार की कमी न महसूस होने दें। बड़ी संख्या में उपस्थित कैडेट्स और छात्राओं ने ने उपस्थित जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीघार्यु होने की कामना की क कार्यक्रम में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन से बीएचएम बिश्वजीत सरकार, नायब सूबेदार इलियास हवलदार दीपक नायक प्रताप और नायक रोहित, महाविद्यालय की प्रोफेसर संगीता कोतवाल, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती ललिता पांडे समेत बड़ी संख्या में प्रवक्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहे।