लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 26/09/2023 को उत्तर प्रदेश – 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं के कार्य की सराहना की और इस तरह की अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाओं राजनीतिशास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ गीताली रस्तोगी, दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्षा मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढी एवं ए .आई. एच. की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ शर्मिता नंदी, वरिष्ठ शिक्षिका डॉ नीतू सिंह, डॉ अंजुला कुमारी और डॉ श्वेता उपाध्याय धर उपस्थित रहीं।
इस प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं निम्नवत है:
ॅप्रथम पुरस्कार – कोमल कन्नोजिया बी ए तृतीय वर्ष
ॅ द्वितीय पुरस्कार – साक्षी बाजपेयी बी.ए.तृतीय वर्ष, रिया पान्डे बी.ए.तृतीय वर्ष
ॅ तृतीय पुरस्कार – निकिता बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं दीपाली वर्मा बी.ए.तृतीय वर्ष
ॅ सान्त्वना पुरस्कार – महविश सिद्दीकी बी.ए प्रथम वर्ष एवं उन्नति शुक्ला बी.ए.तृतीय वर्ष