अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव। चमरौली गांव में रामबाबू कुशवाहा मजदूर की मृत्यु घर की कच्ची दीवार उनके ऊपर गिरने से हो गई थी। परिवार में पत्नी व एक 8 वर्षीय बच्चे के ऊपर इस दुर्घटना से भारी विपदा की स्थिति आ गई क्योंकि मृतक ही परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके कर रहा था। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को जब उक्त हृदय विदारक घटना व उसके पश्चात परिवार की दयनीय स्थिति के विषय में स्थानीय जनता से पता चला तो उन्होंने रामबाबू कुशवाहा के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। अन्नू टण्डन ने मृतक की पत्नी सीता कुशवाहा को सांत्वना देते हुये कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पूरी तरह परिवार के साथ खड़ी है। अन्नू टण्डन ने परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुये महीने भर का राशन व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को रामबाबू कुशवाहा की पत्नी को सौंपा। सपा नेता अन्नू टण्डन ने स्व0 रामबाबू कुशवाहा के पुत्र की शिक्षा में मदद करने का भी आश्वासन उनकी माँ को दिया।