अखिलेश तिवारी
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों को हतोत्सहित किया जा सके l इसी क्रम मे पं दीन दयाल उपाध्याय जंo पर चेकिंग अभियान के तहत पैदल उपरी पुल, प्लेटफॉर्म एवं गाड़ियों में जाँच की गई। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के समय भी टिकट जाँच की गयी एवं यात्रियों को टिकट लेकर चलने की हिदायत दी गई। दानापुर-डीडीयू-गया खंड से गुजरने वाली सभी गाड़ियों मे टिकट जाँच की गई, विशेषकर वातानुकूलित डिब्बे मे सघन जाँच की गई l अभियान में लगभग 150 यात्री पकड़े गए जिन्हे रेलवे एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गयी l इस अभियान के दौरान टिकट जांच कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर लगभग 35 कर्मी शामिल रहे। इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। बिना टिकट रेल यात्रा दंडनीय है।