समय चक्र टाइम्स
लखनऊ। भारत में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस प्रति वर्ष 01 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एवं आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत डा0राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के एक दिवस पूर्व यानि दि0 30.09.2023 को अपरान्ह 1:00 बजे संस्थान प्रांगण से एक भव्य जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 श्री ब्रजेश पाठ, उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0सरकार एवं कैबिनेट मंत्री, चिकित्सा शिक्षा , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, के कर कमलों द्वारा जागरुकता रैेली का शुभारम्भ किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में आप सभी मीडिया एवं छायाकार बंधुओं की उपस्थिति प्रार्थिनीय है।