अखिलेश तिवारी
चन्दौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम अमाव में मनरेगा से चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम अमाव में निर्माणाधीन राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुवे कहा की अब तक कितनी ग्राम पंचायत में राशन की दुकान का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। जिसपर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया की अब तक शहाबगंज विकास खण्ड में कुल 6 जगहों पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुवे कहा की अभी प्रगति ठीक नही है जितना जल्दी हो सके शेष सभी गांव में राशन की दुकान का निर्माण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करे, साथ की क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान दिया जाय किसी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,जिला पूर्ति अधिकारी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।