गोविंदमल गुप्ता
नियामताबाद। ग्राम सभा पचोखर में जर्जर बिजली का तार दे सकता है किसी बड़े खतरे को अंजाम जी हां ग्राम सभा पचोखर में लगभग 45 साल पहले लगे बिजली के तार से आज भी बिजली की सप्लाई की जा रही है ग्रामीणों की सुनो तो बिजली का तार आए दिन टूट के रास्ते पर गिर जाता है हो सकता है कभी किसी के ऊपर भी गिर जाए सप्लाई तार में सैकड़ों जोड़ है जोकि आए दिन कहीं ना कहीं से टूट जाता , जिससे कभी किसी की जान जा सकती है आए दिन टूटते तार से ग्रामीण परेशान रहते हैं जिसकी सूचना बिजली विभाग संबंधित अधिकारियों को कई बार दीगयी लेकिन अधिकारियों का कुम्भकर्णी नींद नहीं टूटा ऐसा लगता है जैसे किसी बड़ी अनहोनी का उन्हें इंतजार है वही ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द तार नही बदला गया तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी या तो फिर बिजली विभाग के खिलाफ धरना पर बैठा जाएगा ।