अखिलेश तिवारी
चन्दौली । खंडवा मध्यप्रदेश से लाकर गाजीपुर ले जाया जा रहा हथियारों का जखीरा जनपद चंदौली पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है और हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार ने स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम व थाना सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मिली इस बड़ी सफलता पर टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा शस्त्र/कारतूस की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशों पर काम कर रही टीमों ने 05.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर जमनिया मार्ग मनराजपुर पुलिया बहदग्राम मनराजपुर के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को पकड़ा गया । जिसकी पहचान गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू पुत्र श्याम सुन्दर निवासी भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई। पकड़े गए शातिर असलहा तस्कर के कब्जे से पांच अदद पिस्टल 32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 05 अदद तमन्चा 315 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल अपाचे नं0 BR45F1091 बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 187/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411,419,420 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
ट्रेन से लेकर आया था हथियार
पकड़े गए अभियुक्त गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू ने पूछताछ में बताया कि “कुछ दिन पहले चकिया थाने से वाहन चोरी के मामले मे जेल गया था। जेल मे मेरी मुलाकात जनपद गाजीपुर निवासी साहिल सिंह से हुई थी जहां पर उन्होंने मुझसे कहा था कि अवैध असलहा बेचने मे बहुत ज्यादा मुनाफा है । जब मैं जेल से बाहर आउंगा तो आकर मुझसे मिलना। साहिल ने कहा तुम्हे इस धंधे के बारे मे सब कुछ बताउंगा । मैं चार दिन पहले साहिल सिंह से जाकर गाजीपुर मे मिला तो उसने गोपाल को खंडवा मध्यप्रदेश से असलहा कारतूस लाकर बेचने के बारे मे बताया और कहा कि खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर साहिल को फोन करना तुम्हारे पास एक आदमी असलहा लाकर पहुंचा देगा । जब गोपाल खंडवा ट्रेन से गया था खंडवा स्टेशन के पास साहिल सिंह द्वारा भेजा हुआ आदमी आया और गोपाल को पिस्टल और तमन्चा कारतूस लाकर दिया जिसे गोपाल अपने पिट्ठू बैग मे रखकर खण्डवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुगलसराय आया । इसके बाद जब गोपाल मुगलसराय स्टेशन से अपनी चोरी की मोटर साइकिल से असलहा लेकर साहिल सिंह के पास जनपद गाजीपुर जा रहा था तभी रास्ते में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए पकड़ लिया।