नई दिल्ली। मंगलवार को कांग्रेस ने वचनपत्र के नाम से आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ का नारा भी दिया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इसे वचन पत्र का नाम दिया गया है। घोषणा-पत्र में किसानों की कर्जमाफी, महिला सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को लेकर बड़े वादे किए गए हैं। 106 पन्ने के वचन पत्र में 59 घोषणाएं शामिल की गई हैं। कांग्रेस ने वचनपत्र के नाम से आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। अपने घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ का नारा भी दिया है। 106 पन्ने के वचनपत्र में तमाम वर्गों और क्षेत्रों के लिए 59 बिंदुओं पर जोर दिया गया है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसान वर्ग को पहले जिक्र किया है। तीन से 13 पन्नों तक किसान वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू करने की बातें की गई हैं। जय किसान फल ऋण माफी योजना में किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ किए जाएंगे। कृषक न्याय योजना में गेहूं 2600 रुपये/क्विंटल और धान 2500 रुपये/क्विंटल से कम के दाम पर नहीं खरीदा जाएगा। इंदिरा किसान ज्योति योजना शुरू की जाएगी, जिसमें सिंचाई के लिए पांच हार्स पावर तक फ्री बिजली दी जाएगी। मेरा तालाब मेरा खेत, मेरा कुंआ मेरा खेत, मुख्यमंत्री नाला सिंचाई योजना एवं किसान सरोवर कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। वहीं, खेत जोड़ो मध्यप्रदेश जोड़ो मिशन, खाद बीज के लिए नई नीति, नवीन फसल ऋण नीति की शुरूआत, जैविक कृषि बोर्ड का पुनर्गठन, मंडियों का आधुनिकीकरण, नंदिनी गोधन योजना, नई कृषि उद्योग नीति की शुरूआत, एग्रो स्टार्टअप की शुरूआत, लाल बहादुर शास्त्री कृषि विकास योजना आयोग का गठन, उद्यानिकी नीति सलाहकार समिति एवं बोर्ड का गठन, स्वेत क्रांति दुग्ध मिशन की शुरूआत अदि का उल्लेख भी किया गया है।