चन्दौली । पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.08.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामबीर सिंह के निर्देशन में , प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना कन्दवा द्वारा गठित टीम के सहयोग से मुखबीर की सूचना पर एनबीडब्लू वारण्टी रामलाल यादव पुत्र स्व0 घुरभरी यादव नि0 कन्जेहरा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 93/19 धारा 323/504 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को उनके घर से समय करीब 05.40 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त वारण्टी के विरुद्ध मा0 न्यायालय से NBW जारी हुआ था , जो काफी दिनो से फरार चल रहे थे, जिनको कन्दवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।