अनुराग त्रिवेदी ब्यूरो चीफ
उन्नाव। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उन्नाव में ग्राम हाफिजाबाद निकट पांडे पेट्रोल पंप के सामने पांडे गेस्ट हाउस में रामकथा के तीसरे दिन श्री अनंत श्री विभूति कनिष्ठ जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी( श्री आत्मानंद सरस्वती जी ) के मुखार बिंदु से राम जन्म का वर्णन किया गया जिसमे जब महाराजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया। महाराज दशरथ ने श्यामकर्ण घोड़े को चतुरंगिनी सेना के साथ छुड़वाने का आदेश दिया। महाराज ने समस्त मनस्वी, तपस्वी, विद्वान ऋषि-मुनियों तथा वेदविज्ञ प्रकाण्ड पण्डितों को बुलावा भेजा। वो चाहते थे कि सभी यज्ञ में शामिल हों। यज्ञ का समय आने पर महाराज दशरख सभी अभ्यागतों और अपने गुरु वशिष्ठ जी समेतअपने परम मित्र अंग देश के अधिपति लोभपाद के जामाता ऋंग ऋषि के साथ यज्ञ मण्डप में पधारे। फिर विधिवत यज्ञ शुभारंभ किया गया। यज्ञ की समाप्ति के बाद समस्त पण्डितों, ब्राह्मणों, ऋषियों आदि को यथोचित धन-धान्य, गौ आदि भेंट दी गई हैं और उन्हें सादर विदा किया गया। कथा में मुख्य अतिथि के रूप में विमल द्विवेदी ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक – राकेशपांडेय,कमलेश कुमार पांडेय व सहयोगी – धीरज पांडेय, ओम प्रकाश बाजपेयी, सुमित लोधी, विष्णु शंकर तिवारी, दीपू देवारा, जीतेंद्र त्रिवेदी, आदित्य शुक्ला व सभी श्रोता गण उपस्थित रहे।