बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप में विश्व कागज दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान उपस्थित थे जिसमें विश्व कागज दिवस मनाए जाने का कारण पर्यावरण को पॉलिथीन से सुरक्षित रखना है । क्योंकि पॉलिथीन 300 सालों में विघटित होती है और पर्यावरण को कई विषैले तत्वों से नुकसान करती है इसीलिए कागज के बैग का उपयोग बताएं। इसलिए इनका प्रयोग किए जाने पर जोर दिया गया। इस प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच के 50 छात्रों ने प्रतिभा किया । प्रतिभाग करने पर उन्होंने कागज द्वारा बनाए गए अलग-अलग तरह की बैग या थैली बनाए। जिनमें से प्रथम पुरस्कार पाने वाली खुशी पाल, द्वितीय पुरस्कार विजेता इरफान अब्बास , तथा तृतीय पुरस्कार विजेता सौरव कुमार रहे । उनके विजय के उपरांत संस्थान के वाइस चेयरपर्सन पीयूष सिंह चौहान ने उनको इस प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से देकर सम्मानित किया।