चन्दौली । पुलिस पेंशनर्स से लगातार सामंजस्य बनाए रखने तथा उनकी समस्याओं का समाधान व सुझावों पर अमल हेतु प्रतिमाह होने वाली बैठक आज दिनांक 30/10/2023 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती द्वारा समस्त पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर पुलिस विभाग में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सभी को उ0प्र0 सरकार द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों की सुरक्षा, सहयोग एवं सहायतार्थ संचालित “सवेरा योजना” के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
“सवेरा योजना”
‘सवेरा योजना’ उ0प्र0 सरकार की सबसे सकारात्मक पहल है। यह योजना 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रहते हैं, उनकी देखभाल व सहायता करने वाला कोई नहीं है। उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हों अथवा कोई भी परेशानी या वह किसी भी प्रकार के संकट में हैं तो उनकी मदद की जाए। बुजुर्ग की किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस उपलब्ध होकर समस्याओं का समाधान कराती है तथा उन्हें हर तरह का सहयोग व सुरक्षा का भरोसा भी दिलाती है। ऐसे लोगों को सहायता के लिए नजदीकी थाने की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस पुलिस ऐसे बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछने उनके घर भी लगातार जाया करती है। ‘सवेरा योजना’ का मकसद है कि अकेले रह रहे बुजुर्गों की जिंदगी में भी हमेशा उजाला बना रहे बुजुर्गों का सेकंडरी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।